चतरा : जिला में लूटपाट कर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल की टीम ने लवालौंग थाना क्षेत्र के टुनगुन-रतनांग मुख्य पथ पर नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने की फिराक में जुटे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी सदर थाना क्षेत्र के कदले व बरैनी गांव के रहने वाले हैं। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराध कर्मियों के पास से लूटे गए एक एंड्रॉयड फोन, लूटपाट की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व एक नकली पिस्टल के अलावे एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मी सड़क पार कर रहे राहगीरों को नकली पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। इसी की फिराक में वे लावालौंग के टुनगुन-रतनांग मुख्य पथ पर जुटे हुए थे जहां से पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया गया है।










