Naxal Attack On Vikram Mandavi : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन में भी नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। यह घटना उस वक्त हुआ जब जिले के नक्सल प्रभावित इलाके गंगालूर हाट बाजार में नुक्कड़ सभा कर विधायक समेत सभी कांग्रेसी नेता वापस मुख्यालय लौट रहे थे। इसी दौरान पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
बाल-बाल बचे कांग्रेस विधायक
हालांकि नक्सलियों की फायरिंग से किसी तरह की हताहत नहीं हुई औऱ काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इधर घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है, साथ ही विधायक के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। हालांकि अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि नक्सलियों के कौन सी एरिया कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है।
2019 में बीजेपी विधायक की कर दी थी हत्या
इससे पहले भी साल 2019 में दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक रहे भीमा मंडावी पर नक्सलियों ने हमला किया था और इस हमले में मौके पर ही बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी। वहीं बीजापुर में भी बीजेपी के पूर्व वन मंत्री और विधायक रहे महेश गागड़ा के काफिले पर भी नक्सलियों ने हमला किया था, जिसमें पूर्व विधायक बाल-बाल बचे थे।
वहीं मंगलवार को नक्सलियों ने एक बार फिर कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी को अपना निशाना बनाने के लिए उनके काफिले पर फायरिंग की जिससे वह बाल-बाल बच गए। फिलहाल इस घटना के बाद बस्तर पुलिस ने मौके के लिए पुलिस बल को रवाना किया है और लगातार इलाके में सर्चिंग की जा रही है।
बीजापुर में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर आज सुबह नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के कचलावारी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। वहीं घटनास्थल से एक घायल समेत दो नक्सली को गिरफ्तार भी किया गया है। कोर इलाके में हुई इस मुठभेड़ के बाद लगातार जवानों द्वारा इलाके में सर्चिंग की जा रही है।