CCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी. एम. प्रसाद ने झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने, 26 मार्च को कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित “कोल इंडिया मैराथन” कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

साथ ही, सीसीएल के सीएमडी पी. एम. प्रसाद ने राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन से भी मुलाकात की. गुरुजी को भी “कोल इंडिया मैराथन” कार्यक्रम में सम्मिलित होने का उन्होंने आमंत्रण दिया. सीएमडी के साथ सीसीएल के नोडल पदाधिकारी एस. के. झा भी मौजूद थे.









