हाईस्कूलों के लिए नियुक्त 827 माध्यमिक शिक्षक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को हाईस्कूलों के लिए नियुक्त 827 माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इन सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2016 के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर विभिन्न विषयों में हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत एक बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं.
आज, सोमवार (16 अक्टूबर) को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सीएम हेमंत सोरेन राज्य के हाईस्कूलों में नवनियुक्त 827 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. जिसमें सबसे अधिक पश्चिमी सिंहभूम में 100 शिक्षकों की नियुक्ति दी जाएगी. गिरिडीह में 74, चतरा में 61, दुमका और पूर्वी सिंहभूम में 52-52, सरायकेला में 40, गोड्डा में 39, रामगढ़ और हजारीबाग में 35-35 टीचर्स को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
जे गुरुजी ऐप’ का भी करेंगे लांच सीएम
साथ ही सीएम स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए बने जे गुरुजी ऐप को भी लांच करेंगे. इस एप के जरिये झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन एजेकुशन प्राप्त सकेंगे. इस एप में ऐसी सुविधा दी जा रही है. जिसमें छात्रों को एक क्लिक पर किताब से लेकर टेस्ट सीरीज और सवालों के जवाब झट से मिल जाएंगा. मॉनिटरीग टीचर्स द्वारा कि जाएगी. बता दें, एप में लॉगइन करने के लिए छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट आईडी दी जाएगी. जिससे छात्र कभी भी ऑनलाइन क्लास कर सकते हैं.