झारखंड के रामगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर जोरोशोर से चल रहा है. हर दल अपनी पूरी ताकत लगा रहा है. एक तरफ एनडीए के लिये बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक लगे हैं तो आजसू के अध्यक्ष, सांसद, और विधायक भी वोटर्स को रिझाने मे जुटे हैं. इधर महागठबंधन ने भी रामगढ़ के रण को अपने पाले में करने के लिये हर जोर अजमाइश कर रहा है. खुद सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन भी लगातार रामगढ़ का दौरा कर रहे हैं, सभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के लिये वोट अपील कर रहे हैं.
गोला के चितरपुर रकुवा में सीएम की सभा
लगातार दूसरे दिन हेमंत सोरेन रामगढ़ पहुंचे गोला के चितरपुर रकुवा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महंगाई से लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई तक की चर्चा की और बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. हेमंत सोरेन ने कहा की एक मां को जनता की आवाज बनने की सजा मिली और आज रामगढ़ उपचुनाव के मुहाने पर खड़ा है. साजिश के तहत ममता देवी को फंसाया गया, एक दूधमुंहा बच्चा अपनी मां से दूर है.
बेबुनियाद वादों पर वोट मांग रहा विपक्ष
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा विपक्ष बेबुनियाद वादों पर वोट मांग रहा है. पिछले 22 वर्षों में इन दोनों सहयोगी दलों ने ही ज्यादातर समय सत्ता संभाली, लेकिन किया क्या आप सबके सामने है. झारखंडियों की जगह बाहरियों का बोलबाल चलता रहा, वो लोग फायदे में आ गए जिन्हों ने राज्य निर्माण में योगदान तक नहीं दिया, लाठियां नहीं खाई. सीएम ने लोगों से गठबंधन की मजबूत सरकार को और मजबूती देने की अपील की.
27 फरवरी को मतदान
27 फरवरी को रामगढ़ उपचुनाव के लिये वोट डाले जाएंगे. मैदान में कांग्रेस की तरफ से बजरंग महतो, आजसू की सुनीता चौधरी, समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: इस बार झुलसा देने वाली गर्मी के लिये रहें तैयार, मॉनसून भी रहेगा लेट