पटना : बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्ष की मेगा बैठक होने वाली है। इसको लेकर अभी से विपक्षी दलों के नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को होने वाली बैठक के लिए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ पटना पहुंच चुकी हैं। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पटना पहुंच चुके हैं। इसके अलावा आज भी कई नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला जारी रहने वाला है।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना होगा- ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उम्मीद है कि शुक्रवार को पटना में विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी। उन्होंने कहा, देश को ‘आपदा’ से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना होगा। इसी क्रम में टीएमसी की प्रमुख और की बंगाल की सीएम ममजा बनर्जी आज लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने उनके आवास पहुंची। उन्होंने कहा कि लालू जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनको देखकर बहुत खुशी हो रही है। लालू जी और हमारे संबंध बहुत मधुर रहे हैं। कल होने वाली बैठक में क्या कुछ होगा वो बैठक के बाद ही जवाब दे पाएंगे।
आपको बताते हैं कि विपक्ष की इस महाबैठक में विपक्ष के कौन-कौन बड़े नेता शामिल होने वाले हैं।
बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की पूरी लिस्ट
कांग्रेस नेता, राहुल गांधी
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे
एनसीपी चीफ, शरद पवार
टीएमसी प्रमुख, ममता बनर्जी
आप प्रमुख, अरविंद केजरीवाल
डीएमके प्रमुख, एमके स्टालिन
झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख, हेमंत सोरेन
समाजवादी पार्टी प्रमुख, अखिलेश यादव
शिवसेना, उद्धव ठाकरे
पीडीपी प्रमुख, महबूबा मुफ्ती
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख, उमर अब्दुला
सीपीआई महासचिव, डी राजा
सीपीएम प्रमुख, सीताराम येचुरी
भाकपा माले (CPI(ML) महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्या
केजरीवाल बैठक में उठाएंगे अध्यादेश का मामला
विपक्ष की बैठक को लेकर टीएमसी का बयान
टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा, “पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महासचिव अभिषेक बनर्जी देश के लिए और लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्ष की बैठक में जा रहे हैं। राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए हमें चुनावों में बीजेपी को खत्म करना होगा।”
पटना में बैठक को लेकर कैसी हैं तैयारियां
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से बुलाई गई विपक्ष की बैठक को लेकर पटना अब पूरी तरह से तैयार है। अतिथि शाला में राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रहेंगे और बैठक भी इसी अतिथि शाला में होनी है। उनके साथ आने वाले लोगों के लिए पटना के कई होटलों में व्यवस्था की गई है। जगह-जगह विपक्षी नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं।










