झारखंड : धर्मांतरण पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान आया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया है जो कई विवादों को बढ़ा सकता है. फुरकान अंसारी ने बातचीत के दौरान कहा कि पहले हम लोग यादव थे जिन्हें मुसलमान बनाया गया.
सामंत वादियों पर लगाया आरोप
कन्वर्जन को लेकर फुरकान अंसारी ने अपने बयान में कहा कि सामंतवादी लोगों ने इतना अत्याचार किया कि हम लोग यादव से मुस्लिम बन गए. उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों का जबरन धर्मांतरण नहीं कराया गया बल्कि बेहद सौहार्दपूर्ण तरीके से हमारा धर्म परिवर्तन कराया गया.
धर्मांतरण पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने यह भी कहा कि हिंदू समाज में बहुत ज्यादती और अत्याचार हो रहा था, यही कारण है कि बहुत सारे यादव और मंडल लोग धर्मांतरण कर मुस्लिम बन गए.
बहू बेटियों का हुआ शोषण
फुरकान अंसारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि गरीबों की बहू बेटियों का शोषण किया गया और गरीबों को मंदिर में भी जाने नहीं दिया जा रहा था. उन्होंने बीजेपी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के राज में भी एक दलित राष्ट्रपति के मंदिर जाने पर पांच टैंकर गंगाजल से मंदिर को धोया गया था. बीजेपी की सोच सामंती सोच है. उन्होंने कहा कि सामान तो नहीं इंसान को इंसान नहीं समझा और इसी कारण हम लोगों ने धर्मांतरण किया.
ये भी पढ़े :- Earthquake in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, जम्मू कश्मीर भूकंप का केंद्र










