देशभर में आज कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इसी क्रम में झारखंड की राजधानी रांची में भी सैकड़ों कांग्रेसी सड़क पर उतरे हैं. कांग्रेसी नेताओं ने राजभवन के सामने अडाणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री आलमगीर आलम, विधायक इरफान अंसारी, विधायक दीपिका पांडे सिंह, ददई दुबे, योगेंद्र साव समेत सैकड़ों कांग्रेसी शामिल हुए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कई बड़ी संपत्तियां खड़ी की है. उसे बर्बाद होता देख कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती है. हम पीएम मोदी की तानाशाही नहीं चलने देंगे. उन्होंने, मोदी और अडानी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी, प्रधानमंत्री जी आप जो चाहते हैं. वो कांग्रेस नहीं होने देगी. राजेश ठाकुर ने कहा कि एसबीआई, एलआईसी हमने बनाया है. उसे बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी है. सदन से सड़क तक हमारी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. सदन में जब कांग्रेसी सांसद अपनी बात रखने के लिए खड़े होते हैं तो स्पीकर द्वारा स्पीकर बंद कर दिया जाता है. यही वजह है कि हमें सड़क पर उतरना पड़ रहा है. अडानी हिंडनबर्ग प्रकरण में आम आदमी के पसीने की करोड़ों रुपये डूबने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार है. कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा. अडाणी हिंडनबर्ग प्रकरण की जांच JPC से कराने की मांग की जायेगी.