Desk. बिहार के मोतिहारी में पत्नी को विदा नहीं करने पर एक दामाद ने अपनी सास गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गयी। घटना मोतिहारी के कुण्डवा चैनपुर के जतवलिया गांव की है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक दरभंगा के रहने वाले छोटन साह की शादी कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जतवालिया के रहने वाले राजकिशोर साह की बेटी से हुई थी। रविवार की देर शाम श्याम अपने ससुराल आया और सीढ़ियों के सहारे घरे के अंदर चला गया। इसके बाद साथ चलने को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया।
पत्नी उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी और इसी बीच उसकी सास भी वहां पहुंचकर दामाद का विरोध करने लगी। झगड़ा बढ़ने के बाद सनकी दामाद ने अपनी कमर से बंदूक निकाल ली और सास को गोली मारकर वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी साल 2018 में अपनी मां की भी हत्या कर चुका है।









