रांची : विशाल चौधरी के कर्मचारी रंजीत को अपराधियो ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना पुराना अरगोड़ा चौक स्थित ओक फारेस्ट के पास की है। घायल रंजीत सुबह के समय घर से ऑफिस जा रहा था, उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारी दी। बता दें कि विशाल चौधरी राज्य के कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों सहित कई राजनेताओं का करीबी रहे हैं। पिछले साल ईडी ने भी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को लेकर विशाल चौधरी से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान कई अधिकारियों के नाम उजागर किए थे।
बताया जाता है कि गोली रंजीत के पैर में लगी हैं। सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा, थाना प्रभारी बृज कुमार मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे है। वहीं, रंजीत को इलाज के लिए अस्पताल ले गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारी है। गोली मारने के बाद कटहल मोड़ की तरफ भागा। पुलिस आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि, अपराधी के बारे में सुराग मिल सके।
अपराधियों ने रेकी कर की फायरिंग
बताया जा रहा है कि रंजीत नाम के जिस युवक को गोली मारी गयी है वह ईडी की रडार में आए विशाल चौधरी के दफ्तर में काम करता है। जानकारी मिली है कि घायल रंजीत कोयले का भी कारोबार किया करता था। घर से ऑफिस जाते हुए अपराधियों ने रेकी कर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधी बाइक में सवार होकर आए थे। इस हमले में रंजीत को कमर से नीचे दो गोलियां लगी है। स्थानीय लोगों ने जब शोर मचाया तब अपराधी मौके से फरार हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही हटिया डीएसपी राजा मित्रा, अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रज कुमार, पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक मौके पर पहुंचे हैं। सभी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक रंजीत के होश में आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। उसके बयान से ही पता चल पाएगा कि घटना को अंजाम देने के पीछे की वजह क्या है। पुराने अरगोड़ा चौक के पास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस उसे भी देख रही है।