गोपालगंज : सावन महीने के दूसरी सोमवारी आज है। बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा के लिए गोपालगंज के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है। यहां हर-हर महादेव की नारों के साथ पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा है।
बाबा बाल खंडेश्वरनाथ और बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में भक्त जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। भांग, धतूरा और अकवन के फूल से महादेव की पूजा कर रहे हैं। सावन की सोमवारी का एक अलग ही महत्व है। यही वजह है कि हर कोई जलाभिषेक के लिए भोले के दरबार में पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि बाबा बाल खंडेश्वरनाथ और धनेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है।