झारखंड पुलिस और ईडी की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल दाहू यादव की नई करतूत सामने आई है. झारखंड में 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले के आरोपी दाहू यादव वांटेड है.वो 15 जून को अपने एक गुर्गों के साथ मालवाहक जहाज पर चढ़ गया,इसके बाद उसने गैस कटर से जहाज में छेद कर उसे डुबाने की कोशिश भी की। उसकी तलाश में ईडी और झारखंड पुलिस जंगल से लेकर पहाड़ तक एक कर रही है.लेकिन वो गंगा नदी में आतंक मचा रहा है। 15 जून की देर रात दाहू यादव और उसके गुर्गों ने साहेबगंज स्थित गंगा नदी में चल रहे मरीन एक्सवी मालवाहक जहाज पर पहुंचकर उत्पात मचाया। यहां तक कि गैस कटर से जहाज में छेद कर उसे डुबाने की कोशिश की। जहाज संचालक बिहार के मुंगेर निवासी रवि उर्फ टुन्नी यादव ने इस घटना को लेकर साहिबगंज स्थित मुफस्सिल थाने में दाहू यादव सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
दाहू नें जहाज पर मचाया आतंक
एफआईआर में कहा गया है कि 15 जून की रात जब जहाज के सभी क्रू मेंबर ड्यूटी पर थे,दाहू यादव के नेतृत्व में दो नावों पर सवार 15 लोग जहाज पर आये और जान से मारने की धमकी देकर सभी को हथियार के बल पर बंधक बना दिया। दाहू ने जहाज पर आतंक मचाना शुरू कर दिया। उसने अपने साथियों से कहा कि जहाज को गैस कटर से काटकर डुबा दो। उसके कहने से गुर्गों ने गैस कटर से जहाज में छेद भी कर दिया। हालांकि जहाज डूबने से बच गया। जहाज में मौजूद सुरक्षाकर्मी ने एफआईआर में कहा है कि दाहू यादव और उसके गुर्गे सुनियोजित तरीके से जहाज को डुबोना चाहते थे।
दाहू की तलाश झारखंड पुलिस नें पहाड़ से लेकर जंगल तक छानी खाक
ईडी और झारखंड पुलिस की वांटेड लिस्ट में है दाहू बता दें कि राजेश यादव उर्फ दाहू यादव नाम का बाहुबली झारखंड में ईडी और पुलिस के लिए पिछले 11 महीनों से बड़ी चुनौती बना हुआ है। उसकी तलाश में पहाड़ से लेकर जंगल तक की खाक छानी जा रही है। उसे पकड़ने के लिए दर्जनों बार छापामारी हो चुकी है। उसके काले कारनामों पर ईडी अदालत में चार्जशीट फाइल कर चुकी है। उसके घर की कुर्की हो चुकी है। उसके पिता गिरफ्तार कर जेले भेजे जा चुके हैं। लेकिन ईडी और पुलिस की तमाम कसरत के बावजूद वह पकड़ से दूर है।










