देवघर : राजकीय श्रावणी मेला 2023 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त ने विभागवार मेला क्षेत्र में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा की, और कार्यों को तय समय अनुसार पूर्ण करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में की जाने वाली तैयारियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष रूप से इंतजाम करने की आवश्यकता है, ताकि बाहर से आने देवतुल्य श्रद्धालु सुलभ व सुरक्षित जलार्पण के साथ एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो।
इसके अलावे बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने राजकीय श्रावणी मेला के दौरान की जाने वाली तैयारियों की विभगार समीक्षा के अलावे सम्पूर्ण मेला क्षेत्र अन्तर्गत आवंटित 21 ओ०पी० के अलावा ट्रैफिक ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, अधिकारियों से बातचीत करते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं यथा पंडाल, पथ निर्माण, पथ प्रकाश, काँवरियों के लिए पेयजल, शौचालय, वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था के अलावा ओपी में की जाने विभिन्न व्यस्थाओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।