रांची. केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देशभर के विपक्षी दल के नेताओं से समर्थन मांग रहे हैं। इसको लेकर आज सीएम अरविंद केजरीवल रांची आ रहे हैं। कल वे सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। बता दें कि केजरीवाल ने आज ही तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात की है।
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने आज उनसे दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा की। यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। सीएम स्टालिन ने आश्वासन दिया है कि डीएमके आप और दिल्ली की जनता के साथ खड़ी रहेगी।
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने खरगे जी और राहुल जी से मिलने का समय मांगा है लेकिन अभी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन हमें उम्मीद है कि कांग्रेस भी इस अलोकतांत्रिक अध्यादेश के खिलाफ हमारा समर्थन करेगी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 19 मई को ट्रांस्फर पोस्टिंग और अन्य प्रासंगिक मामलों के संबंध में दिल्ली सरकार के नियमों को अधिसूचित करने के लिए अध्यादेश जारी किया था। इसके खिलाफ अब दिल्ली सरकार समर्थन जुटाने में विपक्षी पार्टियों को एकजूट कर रही है।










