पलामू : जिले के तरहसी से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने संतान की चाह में गैर युवक के साथ अवैध संबंध बना लिया। लेकिन महिला को अवैध संबंध बनाना तब भारी पड़ गया जब युवक ने आपत्तिजनक वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया। इसके बाद महिला ने थाने में मामला दर्ज करा दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।
क्या बोले थाना प्रभारी ?
इस मामले पर थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि 2 दिसंबर 22 को थाना कांड संख्या 69/22 के तहत प्राथमिकी अभियुक्त साजिद अंसारी पिता आबिद अंसारी ग्राम पाठक पगार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बताया कि एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के साथ ब्लैकमेल करने का भी आरोप था।
छत्तीसगढ़ में विवाहिता की आरोपी युवक से हुई थी पहचान
बताया जाता है कि महिला अपने पति के साथ छत्तीसगढ़ में रहती थी। वहीं से साजिद अंसारी से महिला की जान पहचान हुई। संतान की चाह में महिला ने युवक के साथ अवैध संबंध स्थापित बनाना शुरू कर दिया था। इस बीच मामला सार्वजनिक होने पर आयोजित पंचायत में युवक पर जुर्माना भी लगाया गया था। इसमें युवक ने कुछ पैसे जमा भी किए थे।
गुस्से में आरोपी ने आपत्तिजनक वीडियो को किया था वायरल
मुआवजे के पूरे पैसे नहीं देने पर महिला ने युवक पर जबरन अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाकर मामला थाने में दर्ज करा दिया। मामला दर्ज होने पर युवक ने गुस्से में उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दी थी। सोमवार को गुप्त सूचना मिलने पर युवक को गिरफ्तार किया गया।










