Desk. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कुछ घंटों के लिए जमानत पर बाहर आये। मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने सात घंटे के लिए जमानत दे दी थी। इसके बाद आज सुबह सिसोदिया तिहाड़ जेल से अपने आवास आये। हालांकि, सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाना पड़ा। जमानत के बावजूद बीमार पत्नी से सिसोदिया नहीं मिल सके।
बताया जाता है कि मनीष सिसोदिया की पत्नी को तबीयत बिगड़ने पर लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। सिसोदिया को कोर्ट ने बीमार पत्नी से मिलने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए सशर्त जमानत दे दी थी।
कोर्ट ने शर्त रखी कि सिसोदिया अंतरिम जमानत के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगे। परिवार के अलावा किसी से बात नहीं करेंगे। मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे। बता दें कि सिसोदिया ने पत्नी की खराब सेहत का हवाला देते हुए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की मांग की थी। लेकिन ED ने अंतरिम ज़मानत अर्जी का विरोध किया था।