उत्तर प्रदेश को जल्द ही मिलेगा नया डीजीपी. फिलहाल, यूपी में कार्यवाहक DGP डीएस चौहान हैं. जिनका कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. नये डीजीपी के तौर पर कई दावेदार हैं. इनमें डीजी जेल आनंद कुमार डीजीपी पद के प्रबल दावेदार हैं. आनंद कुमार 1988 बैच के आईपीएस हैं. अगर आनंद कुमार डीजीपी बनते हैं तो अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले इनका कार्यकाल सबसे लंबा होगा. आनंद कुमार अगर डीजीपी बने तो वे अप्रैल 2024 में रिटायर होंगे. आपको बता दें कि आनंद कुमार ने बतौर डीजी जेल रहते हुए जेलों को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है. योगी सरकार में लंबे समय तक एडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर रहते हुए कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में इनकी अहम भूमिका रही है.