धनबाद, झारखंड: 10 जुलाई 2025 को धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के आसनबनी मौजा में सेल टासरा द्वारा अधिग्रहीत 42 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई ने तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया। बलियापुर अंचल अधिकारी (CO) प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी आशीष भारती, और प्रभारी बीपीआरओ मोहम्मद आलम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। लेकिन, जैसे ही प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की, स्थानीय ग्रामीण हरवे-हथियार लेकर विरोध में उतर आए।
सेल टासरा द्वारा इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने की योजना है, लेकिन ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण ने इस प्रक्रिया में बाधा डाली। गुरुवार को JCB मशीनों के जरिए जमीन समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया, जिसके दौरान एक घर को ढहा दिया गया। इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नोंक-झोंक की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीन पर जबरदस्ती कार्रवाई की जा रही है, जबकि प्रशासन का कहना है कि यह भूमि सेल टासरा द्वारा वैध रूप से अधिग्रहीत की गई है।
यह घटना धनबाद में भूमि अधिग्रहण और अतिक्रमण से जुड़े विवादों की जटिलता को दर्शाती है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं, और मामले की जाँच जारी है। ग्रामीणों और प्रशासन के बीच तनाव कम करने के लिए वार्ता की आवश्यकता पर भी जोर दिया जा रहा है।