धनबाद : वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके गुर्गे मेजर पर पुलिस लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। पुलिस को खुली चुनौती देने का काम लगातार किया रहा है। गुरुवार की रात को तोपचांची थाना क्षेत्र अन्तर्गत शान ए पंजाब होटल और चलकारी के माही होटल में इन अपराधियों ने जमकर बमबाजी की।
बताया जाता है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने होटल में बम फेंका, इसके बाद अपराधी भाग निकला। बमबाजी में शान ए पंजाब के किचन का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ मिनटों के अंतराल में अपराधियों ने चलकरी स्थित माही होटल में भी बम फेंक कर फरार हो गया। हालांकि माही होटल में बम नहीं फटी। घटना की जानकारी मिलने पर तोपचांची पुलिस होटल पहुंच जांच पड़ताल की।
घटना के बाद लोगों में दहशत
मिली जानकारी के अनुसार शान ए पंजाब में नेशनल हाइवे के ओवर ब्रिज से होटल पर बम फेंक गया। इस दौरान होटल का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। शान ए पंजाब होटल में बम फेंक कर लोगों में दहशत फैला दिया। अपराधी चालकारी की और जाते हुए जीटी रोड पर स्थित चलकरी के समीप माही होटल में स्टाफ से रूम को लेकर बातचीत करने के दौरान प्लास्टिक में भरकर बम को होटल के अंदर फेंक दिया।
माही होटल के रूम में फेंका बम
माही होटल के स्टाफ ने बताया कि बाइक सवार दो युवक जीटी रोड धनबाद की ओर से आया था। उन्होंने रूम संबंधित बात करते हुए होटल में बम फेंक दिया। बम फेंकने के बाद दोनों युवक बाइक में बैठकर फरार हो गया।
छोटे सरकार के शूटर मेजर ने ली दोनों हमले की जिम्मेदारी
छोटे सरकार के शूटर मेजर ने दोनों हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लेटर जारी किया है। लेटर में लिखा है कि हम छोटे सरकार के शूटर मेजर हैं। यह जो बम चला है शान ए पंजाब में और माही होटल में इसका जिम्मेदारी हम लेते हैं। यहां जो बम चला है तुम लोगों के कान खोलने के लिए। मैनेज नहीं किया तो तुमलोगों का कनपट्टी खोल देंगे।
लेटर में शूटर मेजर ने क्या लिखा ?
उसने लेटर में लिखा है कि जैसे राजू सरदार, मोहन साव और फहीम खान के बेटे इकबाल खान को ठोकें हैं तेरा भी यही हाल होगा। मेरा कोई भी लड़का नहीं पकड़ा गया है। मेरा काम अलग है और अमन सिंह का अलग है। हम कभी किसी से लड़का नहीं लेते हैं। छोटे सरकार के पास खुद इतना लड़का है कोई सोच नहीं सकता है। इस पूरे घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।










