धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना छोटा अंबोना स्टेशन जाने के क्रम में बलियापुर गोविंदपुर मार्ग में अपराधियों ने स्टेशन मास्टर लोकेश कुमार से 22 मई को लूट की घटना को अंजाम अपराधियों ने दिया था। मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मुख्यायल 1 एसडीपीओ अमर पांडेय ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।
एसडीपीओ अमर पांडेय ने बताया कि 22 मई को स्टेशन मास्टर से लूटकांड मामले में शामिल आरोपियों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में चार आरोपी मुस्ताक अंसारी, समीर अंसारी, मो. फारुख अंसारी, मुस्तकीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। स्टेशन मास्टर से लूटी गई बाइक, बैग में रखे समान बरामद किया गया है। इनलोगो के पास से एक अन्य बाइक, देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल जब्त किया गया है। चारों अपराधियों ने स्टेशन मास्टर से लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
चारों आरोपियों का रहा है लंबा आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ ने बताया कि चारो का लंबा आपराधिक इतिहास है। साल 2008-09 से विभिन्न आपराधिक वारदात में शामिल है। धनबाद जिले के विभिन्न थानों के साथ बंगाल, कुल्टी, जामताड़ा जिला में साइबर अपराध, लूट में शामिल रहे हैं। कई बार जेल जा चुके हैं। ये अंतर जिला, अंतरराज्यीय अपराधी हैं। ये सभी एक गिरोह के रूप में काम करते हैं। स्टेशन मास्टर से लूटकांड मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









