- हुसैनाबाद सर्किल कार्यालय की जर्जर स्थिति पर डीआईजी नौशाद आलम ने जताई गहरी चिंता
- पलामू डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, भवन निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
मेदिनीनगर। पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने मंगलवार को हुसैनाबाद सर्किल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हुसैनाबाद थाना व सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी आलम ने सर्किल कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति पर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी सर्किल कार्यालयों का निरीक्षण किया गया है, उनमें हुसैनाबाद का भवन सबसे खस्ताहाल है। उन्होंने इसे बेहद चिंताजनक बताया और इसके शीघ्र समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर पत्राचार कर भवन निर्माण की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीआईजी ने सर्किल इंस्पेक्टर विनोद राम को मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए संसाधनों के सही उपयोग और प्रशासनिक कार्यों में गति लाने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना और सर्किल कार्यालय की अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।