मेदिनीनगर, पलामू: 16 जुलाई 2025 को सावन माह के पवित्र अवसर पर पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) श्री नौशाद आलम ने मेदिनीनगर के सुदना स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर डीआईजी ने सावन और मुहर्रम को आध्यात्मिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।

डीआईजी ने कहा, “सावन और रमजान जैसे पवित्र महीने प्रेम, सद्भाव, और आत्मसंयम का संदेश देते हैं। रमजान आत्मशुद्धि, धैर्य, और सेवा का प्रतीक है, तो सावन श्रद्धा, तपस्या, और शिव भक्ति का पर्व है। दोनों ही आस्था और अध्यात्म की ऊर्जा से तन-मन को शुद्ध करते हैं।” सांप्रदायिक सौहार्द पर अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा:
“तुम ही से मंदिर का श्लोक, तुम ही से मस्जिद की अजान,
तेरी इबादत में मेरा सजदा, गीता और कुरान- तू ही भगवान।”
तेरी इबादत में मेरा सजदा, गीता और कुरान- तू ही भगवान।”

उन्होंने भारत की ‘विविधता में एकता’ की भावना को रेखांकित करते हुए सभी से सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

सुरक्षा और जन-सुविधा पर जोरडीआईजी ने सावन माह की व्यस्तताओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को शिवालयों और कांवर यात्रा मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके। इसके अतिरिक्त, जनता की सुविधा और पारदर्शिता के लिए पुलिस विभाग ने ई-साक्ष्य सुविधा शुरू की है, जिससे जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएँ मिलेंगी।

