- डीआईजी नौशाद आलम से दो प्रशिक्षु डीएसपी ने की शिष्टाचार भेंट
- श्रावणी मेला में उल्लेखनीय कार्य करने पर डीआईजी ने की सराहना, साझा किए भविष्य के अनुभव
मेदिनीनगर | पलामू प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक नौशाद आलम से आज दो प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान डीआईजी ने दोनों अधिकारियों को उनके अब तक के योगदान विशेषकर देवघर में श्रावणी मेला के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए सराहना की और उन्हें भविष्य में उपयोगी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया।
भेंट के दौरान राजेश यादव और राजीव रंजन, दोनों प्रशिक्षु डीएसपी, ने डीआईजी से विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिसिंग से जुड़े विषयों पर चर्चा की और अनुभव साझा किए। डीआईजी ने उन्हें बताया कि देवघर जैसे बड़े आयोजन में उनकी सक्रिय भागीदारी और सूझबूझ सराहनीय रही, जिससे उन्हें भविष्य में जमीनी कार्यों में लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने अपने स्वयं के अनुभवों को साझा करते हुए दोनों अधिकारियों को पेशेवर जीवन में धैर्य, संयम और सेवा भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। डीआईजी ने आशा जताई कि दोनों अधिकारी आने वाले समय में झारखंड पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मौके पर पांकी थाना की पूनम टोप्पो पुलिस अधिकारी ही मौजूद थी।