जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ किया गया बैठक। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि को विस्तारित करते हुए दावा/ आपत्ति का निराकरण हेतु दिनांक 12.1.2024 की तिथि निर्धारित की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़कर उन्हें मताधिकार का प्रयोग कराना है।
कार्यों को लेकर विचार विमर्श
बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान प्राप्त दावा/आपत्ति के निष्पादन एवं आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन के माध्यम से एवं EVM अवेयरनेस कार्यक्रम एवं अन्य कार्यों को लेकर विचार विमर्श सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ किया गया।
EVM डेमोंसट्रेशन पर चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 10 जनवरी से विभिन्न मतदान केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर द्वारा EVM डेमोंसट्रेशन के जरिए मॉक पोल का आयोजन कर मतदाताओं को EVM मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
EVM डेमोंसट्रेशन
साथ ही EVM डेमोंसट्रेशन के लिए अनुमंडल कार्यालय एवं उपायुक्त कार्यालय में एक-एक EVM भी रखे जाएंगे। जहां मतदाता को EVM से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी, जिससे उन्हें मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इसके अतिरिक्त बैठक में डमी EVM से मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने की भी जानकारी दी गई एवं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपने-अपने बीएलओ नियुक्त करने को लेकर भी कहा गया। इस बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, विजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशिल कुमार राय समेत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।