जिलाधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में जवाहर नवोदय विद्यालय रफ़ियाबाद में पूर्व छात्र मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए मार्गदर्शन कर उनका मनोबल बढ़ाया और बच्चों के साथ मैस में भोजन कर अपने छात्र समय की स्मृतियों को भी संजोया। आयोजन के दौरान कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहें, जिससे बच्चों को मोटिवेशन मिलता रहे। सभी छात्र/छात्राएं जो भी सपना देखें उसे पूरा करने की इच्छा अपने मन में अवश्य रखें यदि सभी लोग लगातार परिश्रम करते रहेंगे तो सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है। सभी छात्र/छात्राएं जिस भी सेक्टर में जाये पूरी ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से कार्य करें। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने समस्त पूर्व छात्र/छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि रोड के किनारे साइनेज बोर्ड, परिसर मे इण्टरलाकिंग, कैम्पस में स्वच्छ जल की व्यवस्था नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उक्त कार्यों को अतिशीघ्र कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारीगण को देते हुए परिसर में बन रही एस्ट्रोनॉमी लैब का भी भ्रमण किया। जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को 25 दिसम्बर 2024 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक/अध्यापिकाएं सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।