बेंगलुरु : कर्नाटक में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक गहमागहमी जारी है। कर्नाटक कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है। वहीं कर्नाटक में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के समर्थकों के बीच पोस्टर वॉर छिड़ी हुई है। दोनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता को अगला सीएम बता रहे हैं। सीएम पद के तगड़े दावेदार डीके शिवकुमार का आज जन्मदिन भी है। ऐसे में चर्चाएं है कि क्या कांग्रेस उन्हें जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर सीएम की कुर्सी देगी या फिर से अपने अनुभवी नेता सिद्धारमैया पर दांव लगाती है।
पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे से डीके शिवकुमार ने की मुलाकात
डीके शिवकुमार के समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए क्योंकि किसी ने भी उनके जितनी मेहनत नहीं की। कर्नाटक को डीके शिवकुमार जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है। अगर डीके शिवकुमार सीएम बनते हैं तो वह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे। डीके शिवकुमार ने पार्टी पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की
जो मुझे काम दिया गया, वो मैंने पूरा किया- डीके
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्हम एक लाइन का प्रस्ताव पास किया है। जिसके तहत हमने पार्टी हाई कमान पर फैसला छोड़ दिया है। मैंने अभी तक दिल्ली जाने का फैसला नहीं किया है। जो मुझे काम दिया गया, वो मैंने पूरा किया।श् वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ही लोकप्रिय चेहरे हैं। दोनों ने बहुत मेहनत की है और जो भी हाईकमान फैसला करेगा, वह अच्छा ही होगा।
खरगे लेंगे फैसला
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि गुप्त मतदान हो चुका है और विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव भी पास हो चुका है। पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से बातचीत की और उनका मौखिक और लिखित मत भी लिया। विधायक दल की बैठक का फैसला दिल्ली भेज दिया गया है और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। सोनिया गांधी के बातचीत के बाद खरगे इस पर फैसला करेंगे।









