दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटे ने मामूली सी बात पर सब्बल से अपनी मां की हत्या कर दी। मामला दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव की है। बता दें, एक बेटे ने मामूली विवाद में सब्बल से हमला कर अपनी मां को मार डाला। जिससे उसकी मां ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, मानूर अंसारी और उसकी मां और उसकी पत्नी घर में साथ रहते हैं। मानूर की मां और उसकी पत्नी के बीच को विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर मानूर अंसारी ने अपनी मां पर सब्बल से हमला कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। पुलिस अभी बेटे से पूछताछ कर रही है।










