डुमरी (गिरिडीह) : डुमरी में गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर विदेशी अंग्रेजी शराब दुकान में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू एसडीपीओ मनोज कुमार सहित अंचल अधिकारी मौजूद थे।
बता दें कि लगातार डीसी को विदेशी अंग्रेजी शराब दुकानों में प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य पर शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। जिसके आधार पर उपायुक्त ने एक टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। जहां एसडीएम प्रेमलता मुर्मू के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान दो विदेशी अंग्रेजी शराब दुकानों को प्रिंट रेट से ज्यादा रेट पर शराब बेचते हुए पकड़ा गया साथ स्टॉक रजिस्टर में भी गड़बड़ी पाई गई। जिसके आधार पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार के दो विदेशी अंग्रेजी शराब दुकानों को सील कर दिया गया है। वहीं इसकी सूचना उत्पाद विभाग को भी दे दी गई है।
इस दौरान दोनों दुकान के तीन संचालकों को भी हिरासत में ले लिया गया है। छापेमारी अभियान में दोनों दुकानों के रजिस्टर्ड को भी जब्त कर लिया गया है। छापेमारी अभियान में डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह सहित निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार भी मौजूद थे। जबकि इस छापेमारी अभियान से अंग्रेजी शराब दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।










