रांची. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का अंतिम संस्कार हो गया है। बोकारो स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, महुआ माजी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। वहीं अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की काफी भीड़ थी। लोगों में मातम पसरा हुआ था।
बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कल चेन्नई में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। आज सुबह एयर एंबुलेंस से उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई से रांची लाया गया। इसके बाद अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को विधानसभा परिसर में रखा गया। इस दौरान सत्ता पक्षा और विपक्ष के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को बकारो स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ।
जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई वरिष्ठ नेता बोकारो पहुंचे। सीएम के साथ रबींद्र नाथ महतो, मंत्री चंपई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, महुआ माजी, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, मथुरा प्रसाद महतो, फागू बेसरा, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र महतो समेत कई नेता और पदाधिकारी पहुंचे हैं। मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।










