Desk. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया। इस बार प्रचार के दौरान मुस्लिम आरक्षण, बजरंग बली, महंगाई, भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दे छाए रहे। अब 10 को जनता तय करेगी कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। हालांक कि तमाम सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है। इस चुनाव का परिणाम 13 मई को आएंगे।
सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा के स्टॉलवार्ट नेता व राज्य के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने शिवमोगा में रोड-शो किया। यहां से उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र चुनाव मैदान में हैं। शिरलकोप्पा में पार्टी के उम्मीदवार और उनके बेटे भी साथ दिखे। वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा की वापसी न हो इसके लिए पूरी कोशिश की है।
वहीं जाते-जाते भाजपा के एक नेता पर जिन्होंने कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार को मार देने की बात कही तो कांग्रेस के एक नेता ने एफआईआर दर्ज करा दी है। कुल मिलाकर दोनों तरफ से अंतिम दिन भी खूब घमासान रहा। अब सबकी निगाहें 10 मई गुरुवार पर टिक गई हैं। चूंकि उस दिन जनता सभी पार्टियों के घोषणापत्र का आकलन करते हुए अंतिम कील ठोंकेगे और फिर 13 मई को वहीं सर्वमान्य होगा।