Jharkhand : झारखंड में बिजली हुई महंगी. उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है. अगले महीने से बिजली उपभोक्ताओं को बढ़ा हुआ बिजली बिल भुगतान करना पड़ेगा. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर में 5 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है और फिक्स्ड चार्ज ₹25 प्रति माह महंगा हो गया है.

सब्सिडी में नहीं हुआ है कोई बदलाव
राहत की खबर है कि राज्य सरकार के द्वारा जो सब्सिडी मिल रही है उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा रहा है. बता दें कि एलटी उपभोक्ताओं को 21 घंटों का भुगतान और एचडी उपभोक्ताओं को 23 घंटों का भुगतान करना होगा. साथ ही झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग का कहना है कि चार्ज की वसूली आपूर्ति संख्या से जुड़ा हुआ है.
बिजली संकट से जूझ रहा झारखंड
झारखंड में भयंकर गर्मी पड़ रही है और बिजली संकट ही काफी बड़ा होता जा रहा है. शहरी इलाकों में 6 से 8 घंटे तक की बिजली कटौती हो रही है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में भी 10 से 12 घंटे तक बिजली काटी जा रही है.
ये भी पढ़े : Railways : कल 14 जून को 34 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी, देखिए लिस्ट










