Desk. पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास फिर धमाका हुआ है। इस इलाके में 32 घंटे में यह दूसरा ब्लास्ट है। बताया जा रहा है कि गोल्डन टेंपल के पास 800 मीटर दूर हैरिटेज स्ट्रीट पर सोमवार सुबह 6.30 बजे धमाका हुआ। इससे लोगों में दहशत फैल गयी। हालांकि इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।
वहीं घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि बम को कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था। फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में कोई भी डेटोनेटर बरामद नहीं हुआ। यह दोनों ही कम डेंसिटी वाले बम थे। ये क्रूड बम हैं। इससे पहले शनिवार रात को भी यहां धमाका हुआ, इसमें 6 लोग जख्मी हुए थे।
पहले पुलिस इस धमाके को रेस्टोरेंट में चिमनी का ब्लास्ट मान रही थी। जब जांच शुरू हुई तो पुलिस के तथ्य बदल गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा चिमनी के ब्लास्ट से नहीं हुआ था। कुछ संदिग्ध चीजें मिलीं, जिन्हें फोरेंसिक विभाग देख रही है।