Desk. अयोध्या में थाना राम जन्मभूमि के श्रृंगार हाट में धमाका हुआ है। इससे आसपास में अफरा-तफरी मच गयी। मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों में एक निर्माणाधीन दुकान में धमाका हुआ है। इस धमाके में दुकान में काम कर रहे मजदूर अनिल का हाथ उड़ गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं मजदूर को गंभीर अवस्था में श्रीराम अस्पताल से ट्रामा सेंटर दर्शननगर के रेफर किया गया है। धमाके से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। इसके साथ ही पुलिस मौके पर मौजूद है। निर्माणाधीन दुकान के मालिक का दावा है कि पटाखे से यह विस्फोट हुआ है। इधर विस्फोट के बाद पुलिस गहनता से जांच में जुट गयी है।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण तेजी से चल रहा है। अब तक राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो गया है। हाल ही में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर के निर्माण की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को 2024 तक श्रद्धालुओं के लिए खोलने का लक्ष्य रखा गया है।