नई दिल्ली : सीबीएसई ने आज 12वीं और 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। 12वीं में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। 12.67 प्रतिशत बच्चे पास नहीं हो पाए। संख्या में कहें तो करीब 2 लाख 10 हजार बच्चे। वहीं 10वीं परीक्षा में 21,84,117 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 21,65,805 छात्रों ने ही परीक्षा दिया। जिनमें 20,16,779 छात्र पास हुए। यानि कि 10वीं में पास होने वाले छात्रों का 93.12 प्रतिशत रहा है।
बता दें कि बिहार सहित कई राज्यों ने रिजल्ट जारी कर दिया है। उनमें कई ऐसे छात्र थे जो फेल हो गये या कम नंबर मिले। मैं कहना चाहता हूं कि फेल हो जाना या पास हो जाना कम नंबर मिलना कोई मैटर नहीं करता है। अगर आपमें जज्बा है तो आप फिर से मेहनत कर अच्छे अंक ला सकते हैं। मै उन बच्चों को भी कहना चाहता हूं जिनके नंबर अपने दोस्त से कम आये। कम नंबर आना बड़ी बात नहीं है। जिन्हें कम नंबर बोर्ड एग्जाम में आये हैं वो मेहनत करके अच्छे मुकाम पर पहुंचे हैं। आपको देश में ही कई उदाहरण देखने को मिल जायेंगे जिन्हें कम नंबर मिले हैं, इसके बावजूद उन्होंने एक अच्छा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने वो कर दिखाया जिसके कल्पना अच्छे नंबर वाले छात्र भी नहीं कर सके।
इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मेहनत से बड़ी कोई चीज नहीं होती है। मेहनत से आप बड़े-बड़े से बुलंदी पर पहुंच सकते हैं। अखबारों में टापरों की तस्वीर छाप जाने से कुछ नहीं होता है। नंबर से किसी की काबिलियत को भांपने में मदद मिल सकती है लेकिन यह काबिलियत और कामयाबी का पैमाना नहीं है। परीक्षा में ज्यादा नंबर का मतलब जिंदगी में कामयाबी और कम नंबर का मतलब नाकामी नहीं होता है।
आईएएस अफसर अवनीश शरण दसवीं में थर्ड डिविजन से हुए थे पास
परीक्षा में जिन बच्चों को कम नंबर मिले हैं वो बहुत ज्यादा दबाव महसूस करते हैं। लेकिन वैसे बच्चों को एक आईएएस अफसर ने अपनी मार्कशीट जारी कर हौसला दिया है। वो आईएएस अफसर अवनीश शरण हैं जिन्होंने अपनी मार्कशीट पिछले साल ट्वीट कर शेयर की थी। वे दसवीं में थर्ड डिविजन से पास हुए थे। लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा और इन नंबर को ज्यादा तवज्जो नहीं दिये। उन्होंने लगन और मेहनत को जारी रखा और हौसलों की उड़ान पर बैठ अपना मुकाल हासिल किया।
अंजू शर्मा पहले ही प्रयास में कर ली यूपीपीएससी क्रैक
एक और आईएएस अफसर का उदाहरण आप सबके बीच रखा रहा हूं। जो 10वीं और 12वीं में फेल हो गये। लेकिन सिर्फ 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में यूपीपीएससी क्रैक कर लीं। इस आईएएस अफसर का नाम अंजू शर्मा है। जिन्होंने सफलता के झंडे गाड़े। अगर वे भी 10वीं और 12वीं में फेल होने के बाद निराश होकर टूट जाते तो वो आईएएस नहीं पातीं। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि ये महज एक परीक्षा के मार्क्स हैं इससे निराश न हो। जिंदगी अभी बहुत जिनी है, आगे कई रास्ते मिलेंगे जिनपर आपको चलना है। कड़ी मेहनत से आप कठिन राह को आसान बना सकते हैं। इसलिए लोग कहते हैं जिंदगी इसी का नाम है।









