Desk. बॉलीवुड फिल्म स्पेशल-26 देखकर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इसका खुलास करते हुए दिल्ली पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर जौहरी दुकान में धावा बोला। इस दौरान अपराधियों ने 40 लाख कैश और सोने हड़पकर भाग गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना दिल्ली के फर्श बाजार से संबंधित है। यहां के जौहरी का काम करने वाले हरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर ज्वेलरी की दुकान चलाता है। 17 अप्रैल की सुबह अचानक से उसकी दुकान में 6 से 7 लोग दाखिल होते हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल थी। दुकान में घुसते ही उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि उनके पास जानकारी है कि यहां पर अवैध सोने का कारोबार किया जाता है। आरोपियों ने घोषणा के साथ ही कहा कि अगर दुकानदार उनके साथ समझौता करना चाहता है तो एक करोड़ रुपया उसे देना होगा।
हरप्रीत इन नकली सीबीआई अधिकारियों को असली समझ बैठा और उसने इन्हें 40 लाख रुपए कैश और आधा किलो सोना दे दिया। आरोपियों ने जब देखा कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, तो जाते समय वो लोग सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर अपने साथ ले गये। डीवीआर साथ ले जाने की हरकत से हरप्रीत को शक हुआ और फिर उसने दिल्ली पुलिस के थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने हरप्रीत की दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की और इसके बाद सीसीटीवी में मिले आरोपियों के फुटेज के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की।
इस दौरान पुलिस को पता लगा कि आरोपियों में से संदीप भटनागर, पवन गुप्ता, योगेश कुमार और हिमांशु दिल्ली में ही छिपे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर इन चारों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने चारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 उन्होंने कई बार देखी थी। उन्होंने इसी की तर्ज पर लूट की साजिश रची। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए कैश, 100 ग्राम के करीब सोना और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।