फेमस सिंगर गुरु रंधावा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. युवा दिलों की धड़कन गुरु रंधावा का नाम और उनका गाना यूथ की जुबान पर रहता है। राजधानी रांची के लोगों को अपने गाने पर थिरकने को मजबूर करने सिंगर गुरु रंधावा जल्दी ही रांची आ रहे हैं।
कांके रिजार्ट में होगा कांसर्ट
राजधानी रांची के स्थित कांके रिजार्ट में उनका कांसर्ट होने वाला है। इस शो का आयोजन ब्लू स्टोन की तरफ से किया जा रहा है और शो की जोर शोर से तैयारी हो रही है। ब्लूस्टोन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड 17 जून 2023 को शाम 7:00 से रात के 11:00 बजे तक गुरु रंधावा का लाइव कांसर्ट करा रहा है।
जानिए टिकट और अन्य जानकारी
इस लाइव प्रोग्राम का टिकट वीआईपी जोन, डायमंड जोन, प्लैटिनम जोन व गोल्ड जोन के तहत मिलेगा. टिकट की कीमत ₹999 से लेकर ₹29999 तक है. जो लोग बैठकर कांसर्ट देखना चाहते हैं उन्हें वीआईपी जोन का टिकट लेना होगा। वीआईपी जोन में बैठने वाले गेस्ट को एक्सक्लूसिव ड्रिंक और स्नैक्स परोसे जाएंगे.
सबसे खास बात तो यह है कि गुरु रंधावा के इस लाइव शो में देश की सबसे बड़े सिक्योरिटी एजेंसी एसआईएस को हायर किया गया है। रांची वासियों को इस कंसर्ट में सिक्योरिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। टिकट की बुकिंग कांके रेज़ॉर्ट जाकर या 9122410888/9122560888 नंबर पर कॉल कर के करा सकते हैं.