Desk. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को खाप पंचायत और किसानों का समर्थन में मिला है। आज जंतर मंतर पर किसान नेता राकेश टिकैत भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। इस दौरान राकेश टिकैत ने जब तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक लगातार पहलवानों का प्रदर्शन जारी रहेगा। रोजाना लोग आएंगे और 15 दिन तक अगर सरकार नहीं मानी तो एक बैठक होगी फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें साक्षी मालिक और विनेश फोगाट दोनों लोग मौजूद थे। टिकैत ने कहा कि रोजाना खाप के लोग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जंतर मंतर आएंगे। हार और जीत ये देश की बदनामी हुई है। ये बच्चे देश की धरोहर हैं। इनके लिए हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान टिकैत ने लोगों से अपील की कि आज शाम को 7 बजे सभी अपने अपने शहरों में कैंडल मार्च निकाले और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें।
इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर खाप साथ हैं। आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है। इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही, क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि भूत उतारना पड़ेगा। इसके लिए कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है तो कभी कुछ और करना पड़ता है। टिकैत ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने पहले भी इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? अगर नहीं किया है तो उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार न करे और अगर किया है तो आगे कार्रवाई करे।