रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित पटेल पार्क के पास बेखौफ अपराधियों ने एक युवती को गोली मार दी। इसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। इसके बाद युवती को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी अरगोड़ा थाना के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं मामले को लेकर आसपास के लोगों का कहना है कि किसी बात को लेकर युवती और कुछ युवकों में विवाद हो रहा था। इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाली और युवती को गोली मार दी। गोली युवती के सिर पर लगी है। फिलहाल रिम्स में उसका इलाज चल रहा है।









