देवघर : जिले में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दिया। अपराधियों ने बीच सड़क पर बाइक सवार पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घटना शहर के झांसागढ़ी इलाके में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने की है।
बताया जाता है कि राम मंदिर चौक से बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए गौशाला की तरफ फरार हुए। लेकिन गोली बाइक सवार युवक को नहीं लगी। गोली सड़क किनारे रहने वाले रिहाइयशी मकान में घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर से छह खोखा बरामद किया है। पुलिस ने मकान के ऊपरी तल्ले से भी खोखा बरामद किया है। वहीं मामले की जांच में नगर थाना की पुलिस जुट गई। फायरिंग मिस होने की वजह से सभी अपराधी फरार हो गए थे।
बता दें कि बुधवार को भी बैंक ऑफ़ बडौदा में लूट की कोशिश हुई थी, लेकिन वे लोग सफल नहीं हो पाये थे। बैंक कर्मियों की सतर्कता की वजह से लूट की कोशिश नाकाम हो गई थी। क्षेत्र में लगातार अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है।









