रांची से सटे तमाड़ के सरजमडीह जंगल में आग लग गई, तो तेजी से फैलती जा रही है. बता दें की पतझड़ के मौसम में अक्सर जंगलों में अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ये आग जहां जंगल को नुकसान पहुंचाती है, साथ ही जंगली जानवरों के लिये भी परेशानी का सबब बन जाती है. कभी-कभी तो आग फैलती हुई आसपास की बस्ती तक पहुंच जाती है.










