झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लोकसभा और विधानसभा स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेत्री वसुंधरा राजे आज 13 जून को झारखंड आ रही हैं।

राजे का तीन दिवसीय झारखंड दौरा कई मायनों में काफी अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वसुंधरा राजे बीजेपी के द्वारा आयोजित संपर्क अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगी. पार्टी के कई नेताओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
देवघर और दुमका में करेंगी जनसभाएं
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झारखंड दौरे पर आ रही है और 13 जून को बाबा नगरी देवघर में उनकी जनसभा होगी. इसके बाद दुमका में भी वसुंधरा राजे जनसभा को संबोधित करेंगी. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया बीजेपी के जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए दोपहर 1:00 बजे के लगभग देवघर पहुंचेंगी. वहां दोपहर 3:00 बजे उनकी सभा है.
14 जून को करेंगी बाबा मंदिर में पूजा अर्चना
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री 14 जून को देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी और उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करेंगी. 14 जून को ही दुमका रवाना होंगी और वहां भी जनसभाओं को संबोधित करेंगी. डूंगरी में भी जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगी और फिर बगोदर में जनसभा करेंगी. 15 जून को रात 8:00 बजे रांची से दिल्ली के लिए प्रस्थान होगा.
ये भी पढे :- रामगढ़ : शादी वाले घर में पसरा मातम, बारात से लौट रही गाड़ी का एक्सीडेंट










