डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के स्कूल ऑफ एनवायरनमेंटल स्टडीज मे फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति डॉक्टर तपन कुमार शांडिल्य शामिल हुए. द्वीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जब हम किसी संस्थान में दाखिला लेते हैं, तो दो प्रकार की प्राथमिकताएं सामने होती है, पहली पढ़ाई और दूसरी उसकी उसके माध्यम से करियर विकल्पों का चयन. यहां इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों को साधन के तौर पर एक और जरुरी चीज होती है अनुशासन. इस से जीवन में स्थिरता आती है, और हम सही तरीक से अपनी राह पर चल सकते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में आलस्य का त्याग सफलता पाने के लक्ष्य में जुटना चाहिये.
रांची विश्वविद्यालय के हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. जेबी पांडेय ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में उत्साह और आत्मबल को लाने की सलाह दी. मौके पर एनवायरनमेंटल स्टडीज के समन्वयक डॉ. सजलेंदु घोष और जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. केएम खान ने भी अपने विचार रखे.