श्रीनगर : G20 Summit को लेकर भारत इन दिनों पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक कश्मीर में हो रही है। ‘Film Tourism for Economic Growth and Cultural Preservation’ पर चर्चा करने के लिए फिल्म राम चरण भी समिट में शामिल हुए। उन्होंने फिल्म पर्यटन पर अपने विचार रखें और कश्मीर को एक जादुई जगह बताया।
राम चरण ने शूटिंग को लेकर अपने अनुभव किए साझा
राम चरण ने समिट में भारतीय फिल्म जगत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कश्मीर में शूटिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए। बैठक के दौरान अभिनेता ने नाटू-नाटू गाने पर डांस किया। उन्होंने स्टेज पर सॉन्ग के हुक स्टेप पर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डांस के बाद रामचरण ने वहां मौजूद सभी लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
दक्षिण कोरियाई राजदूत के साथ ‘नाटू नाटू’ पर डांस किया
दरअसल राम चरण ने यहां ‘नाटू नाटू’ गाने पर विदेशी प्रतिनिधियों के साथ डांस किया। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने राम चरण श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने टूरिज्म वर्किंग कमिटी की मीटिंग में फिल्म पर्यटन पर होने वाली चर्चा में हिस्सा लिया। साथ ही राम चरण ने विदेशी प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इसी दौरान राम चरण ने दक्षिण कोरियाई राजदूत के साथ ‘नाटू नाटू’ पर डांस किया और सभी ने तालियां बजाईं।
कोरियाई दूतावास ने ‘नाटू नाटू’ डांस कवर किया था शेयर
इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैन्स राम चरण के अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मालूम हो कि इस साल जब ‘नाटू नाटू’ का नाम ऑस्कर के लिए तय हुआ था तो उस समय भारत में कोरियाई दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाटू नाटू डांस कवर शेयर किया था। साथ में लिखा था, ‘भारत में कोरियाई दूतावास के सभी लोगों को इस नाटू नाटू डांस कवर को बनाने में काफी मजा आया। थैंक यू आरआरआर।’









