गांडेय (गिरिडीह) : जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना गांडेय थाना क्षेत्र के बरमसिया 1 गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कामिल मियां वगैरह और मंजूर मियां वगैरह के बीच जमीन विवाद था। शनिवार को करीब 11 बजे अमीन आये हुए थे। जमीन की मापी हो रही थी। इसी दौरान कहासुनी हो गई और अचानक मारपीट होने लगा। जिससें कामिल मियां की मौत हो गई। वहीं थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव ने बताया अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवदेन मिलने के बाद जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।










