गांडेय (गिरिडीह) : साइबर क्राइम करते हुए तीन साइबर अपराधियों को अहिल्यापुर पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा। मामला अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया गांव का है। बताया जाता है कि पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी थी चिकसोरिया गांव साइबर क्राइम करने तीन युवक आया है। जिसके बाद पुलिस ने उन तीनों आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत भेज भेज दिया।
पकड़ाये साइबर अपराध में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया गांव के लगभग 23 वर्षीय निवासी राजेंद्र कुमार मंडल, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ गांव के लगभग 22 वर्षीय निवासी राहुल मंडल व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ गांव के निवासी लगभग 24 वर्षीय सोनु उर्फ राजकिशोर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले जेल भेज दिया गया।
इधर अहिल्यापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अहिल्यापुर थाने द्वारा टीम गठित कर चिकसोरिया गांव में राजेंद्र कुमार मंडल के घर पर छापेमारी की गई। जिसमें साइबर क्राइम व साइबर क्राइम ठगी करने को लेकर योजना बनाते रंगेहाथ तीन साइबर अपराधियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में ले जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि पकड़ाये साइबर अपराधियों के पास से पांच मोबाइल फोन मिला, जिसे खंघालने पर पता चला कि उक्त पांचों मोबाइल में लाखों के ट्रांजेक्शन के मैसेज व साइबर क्राइम में उपयोग की जाने वाली ‘एनी डेस्क एप्प’ अवैध अप्लीकेशन मिला। इसी एप्प के माध्यम से साइबर ठगी की जा रही थी। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि चिकसोरिया गांव के निवासी राजेंद्र कुमार मंडल बीते 2019 में जेल जा चुका है।









