- “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” के तहत ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ में शिविरों का व्यापक आयोजन
- तीन दिनों में कुल 13,271 आवेदन हुए प्राप्त, आमजन को योजनाओं का मिल रहा त्वरित लाभ
**************************************
गढ़वा। गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत मनाए जा रहे “सेवा का अधिकार सप्ताह” के दौरान आज जिले के विभिन्न प्रखंड व पंचायत क्षेत्रों में विशाल शिविरों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा उपलब्ध सेवाओं का तुरंत लाभ उठाया। यह विशेष अभियान 21 से 28 नवम्बर 2025 तक जिलेभर में तिथिवार आयोजित किया जा रहा है।

- आज इन पंचायत भवनों में आयोजित हुए शिविर
”सेवा का अधिकार सप्ताह” के दौरान आज दिनांक 24 नवम्बर 2025 को गढ़वा के जाटा, कोरवाडीह एवं बेलचंपा पंचायत भवन, मेराल के बिकताम, मेराल पूर्वी एवं ओखरगाड़ा प॰ पंचायत भवन,कांडी के हरिहरपुर एवं डुमरसोता पंचायत भवन, रंका के मानपुर एवं तमगेकला पंचायत,बरडीहा के सुखनदी पंचायत, डण्डा के भिखही पंचायत,भवनाथपुर के सिंदुरिया पंचायत,विशुनपुरा के पतिहारी पंचायत,चिनियाँ के खुर्री पंचायत,डंडई के सोनेहारा पंचायत,धुरकी के खुटिया पंचायत, केतार के परती कुशवानी पंचायत,खरौँधी के कूपा पंचायत,मझिआंव के खरसोता पंचायत, नगर उंटारी के हुलहुलाखुर्द पंचायत, रमकंडा के उदयपुर एवं हरहे पंचायत,रमना के भागोडीह पंचायत,सगमा के सोनडीहा पंचायत,गढ़वा नगर परिषद के नरगिस आश्रम,मझिआंव नगर पंचायत के पुराना नगर पंचायत कार्यालय,नगर पंचायत नगर के अखाड़ा के पास जंगीपुर में शिविरों का आयोजन किया गए। सभी शिविरों में लाभुकों की अत्यधिक भीड़ देखी गई, जिससे योजना के प्रति जन-सरोकार का उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

- योजनाओं की जानकारी एवं लाभ का वितरण
शिविरों में झारखंड राज्य “सेवा देने की गारंटी अधिनियम-2011” में सूचीबद्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पात्र लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑन-द-स्पॉट उपलब्ध कराया गया।

- अब तक कुल 13,271 आवेदन प्राप्त
पिछले तीन दिनों में लगाये गये शिविरों में लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हेतु आमजनों के तरफ से 7863 आवेदन आये हैं। वहीं विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों से जुड़े 1745 आवेदन प्राप्त किये गये हैं। इसके अलावे भूमि मापी,दाखिल-खारिज़, राशन, पेंशन सहित अन्य से जुड़े 3663 आवेदन आये। इस तरह कुल 13,271 आवेदन प्राप्त किये गये।

- विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल
शिविर में अनेक विभागों द्वारा जानकारी और सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं, जिनमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग,शिक्षा विभाग,कल्याण विभाग,सामाजिक सुरक्षा विभाग,समाज कल्याण विभाग,आपूर्ति विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए। विभागीय स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को ऑन-द-स्पॉट सहायता प्रदान की गई।

- शिविरों में सीधा मिला लाभ
शिविर में गर्म वस्त्रों एवं कंबल का वितरण,पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान, कृषि बीज वितरण, ऋण वितरण,बच्चों का अन्नप्राशन,गर्भवती महिलाओं की गोद भराई,स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पहचान पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन भी समर्पित किए।

- जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति
शिविरों में जिले से वरीय पदाधिकारी,संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लाभुक उपस्थित रहे।
- 25 नवंबर को “सेवा का अधिकार सप्ताह” अंतर्गत इन पंचायत एवं वार्डो में आयोजित होंगे शिविर
दिनांक 25 नवम्बर 2025 को गढ़वा के महुलिया, अचला तथा करुआकला पंचायत भवन, मेराल के गेरुआ, हासनदाग तथा गोंदा पंचायत भवन,कांडी के खुटहेरिया, सरकोनी तथा पतिला पंचायत भवन, रंका के बाहाहारा एवं खपरो पंचायत,बरडीहा के जतरो बंजारी पंचायत, बड़गड़ के परसवार पंचायत, भण्डरिया के करचाली तथा मदगड़ी “क “ पंचायत,भवनाथपुर के भवनाथपुर पंचायत,विशुनपुरा के सरांग तथा अमहर खास पंचायत,चिनियाँ के चिनियाँ पंचायत,डण्डा के छपरदग्गा पंचायत,डंडई के करके पंचायत,धुरकी के रक्सी पंचायत, केतार के लोहरगाड़ा पंचायत,खरौँधी के सिसरी पंचायत,मझिआंव के बोदरा पंचायत, नगर उंटारी के कोलझिकी पंचायत, रमकंडा के चेटे पंचायत,रमना के मड़वनिया पंचायत,सगमा के बीरबल पंचायत,गढ़वा नगर परिषद के देविधाम सहिजना,मझिआंव नगर पंचायत के मध्य विद्यालय खजुरी,नगर पंचायत नगर के कार्यालय परिसर में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
- जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे आगामी शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें।










