- आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार अभियान के तहत “सेवा का अधिकार सप्ताह’ में गढ़वा जिले में आयोजित हुए भव्य शिविर
- उपायुक्त ने अमहर खास पंचायत में पहुंचकर योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा, लाभुकों में दिखा उत्साह
**************************************
गढ़वा। गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत मनाए जा रहे सेवा का अधिकार सप्ताह में आज जिलेभर के प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्रों में विशाल शिविरों का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंचकर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा कई सेवाओं का लाभ मौके पर ही उठाया। उल्लेखनीय है कि यह विशेष अभियान 21 से 28 नवम्बर 2025 तक तिथिवार पूरे जिले में संचालित हो रहा है।

- उपायुक्त का निरीक्षण, आमजन से संवाद
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव ने आज विशुनपुरा प्रखंड के अमहर खास पंचायत में आयोजित शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने लाभुकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को जाना तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

उपायुक्त ने विभिन्न सेवाओं के वितरण की प्रगति का निरीक्षण किया और योग्य लाभुकों को जॉब कार्ड, सोना-सोबरन धोती-साड़ी सहित अन्य योजनाओं के लाभ प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध तरीके से सेवाएँ उपलब्ध हों।
- आज इन पंचायतों एवं वार्डों में लगे शिविर
25 नवम्बर 2025 को गढ़वा जिले के कई पंचायत भवनों और नगर निकायों के वार्ड क्षेत्रों में शिविर आयोजित हुए। इनमें महुलिया, अचला, करुआकला, गेरुआ, हासनदाग, गोंदा, खुटहेरिया, सरकोनी, पतिला, बाहाहारा, खपरो, जतरो बंजारी, परसवार, करचाली, मदगड़ी “क”, भवनाथपुर, सरांग, अमहर खास, चिनियाँ, छपरदग्गा, करके, रक्सी, लोहरगाड़ा, सिसरी, बोदरा, कोलझिकी, चेटे, मड़वनिया, बीरबल, देविधाम सहिजना, मध्य विद्यालय खजुरी, और नगर पंचायत कार्यालय परिसर शामिल हैं।

सभी शिविरों में लाभुकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे जनहितकारी योजनाओं के प्रति उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया।
- विभिन्न विभागों के लगाए गए सूचना एवं सेवा स्टॉल
शिविर में स्वास्थ्य, राजस्व, कृषि, शिक्षा, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, श्रम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सहित अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।

झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम-2011 में सूचीबद्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और पात्र लाभुकों को कई योजनाओं के लाभ तत्काल उपलब्ध कराए गए।
- शिविरों में सीधा मिला लाभ
शिविर में गर्म वस्त्रों एवं कंबल का वितरण,पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान, कृषि बीज वितरण, ऋण वितरण,बच्चों का अन्नप्राशन,गर्भवती महिलाओं की गोद भराई,स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पहचान पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन भी समर्पित किए।

- जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति
शिविरों में जिले के वरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लाभुक उपस्थित रहे।
- 26 नवंबर को “सेवा का अधिकार सप्ताह” अंतर्गत इन पंचायत एवं वार्डो में आयोजित होंगे शिविर
दिनांक 26 नवम्बर 2025 को गढ़वा के चिरौंजिया, मधेया, परिहारा तथा ओबरा पंचायत भवन, मेराल के संगबरिया, चेचरिया तथा लोवादाग पंचायत भवन,कांडी के गाड़ाखुर्द, बलियारी तथा पतरिया पंचायत भवन, रंका के कटरा एवं कंचनपुर पंचायत भवन,बरडीहा के आदर पंचायत भवन, बड़गड़ के टेहरी पंचायत भवन, भण्डरिया के बिजका पंचायत भवन, भवनाथपुर के अरसली उत्तरी पंचायत भवन,चिनियाँ के डोल पंचायत भवन, डंडई के रारो पंचायत भवन,धुरकी के अम्बाखोरेया पंचायत भवन, केतार के पाचाडुमर पंचायत भवन ,खरौँधी के राजी पंचायत भवन,मझिआंव के पुरहे पंचायत भवन, नगर उंटारी के भोजपुर तथा कुंबाखुर्द पंचायत भवन, रमकंडा के बिराजपुर पंचायत भवन,रमना के बुल्का तथा रमना पंचायत भवन,सगमा के घघरी पंचायत भवन,गढ़वा नगर परिषद के टैक्सी स्टैंड संघत मु0,नगर पंचायत नगर के नया पंचायत भवन अहीरपुरवा में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
- जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे आगामी शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें।










