- झारखंड स्थापना दिवस: जनभागीदारी और विकास का प्रतीक-उपायुक्त दिनेश यादव
- गढ़वा से चार जागरूकता रथ रवाना, जिलेभर में गूंजेगा विकास का संदेश
**************************************
गढ़वा। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष होने के अवसर पर सोमवार को समाहरणालय परिसर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से रथ को रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलेवासियों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की।
- “स्थापना दिवस गौरव और संकल्प का प्रतीक”-उपायुक्त
उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह दिन जनभागीदारी, विकास और सशक्त समाज के निर्माण के संकल्प का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि “जागरूकता ही सशक्त समाज की नींव है”।
डीसी ने बताया कि जागरूकता रथ और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके।
- गांव-गांव पहुँचेगा विकास का संदेश
यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखण्डों, पंचायतों और गांवों में भ्रमण करेगा। रथ में लगे ऑडियो सिस्टम के माध्यम से योजनाओं के संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं, वहीं नुक्कड़-नाटक के जरिये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित अन्य प्रमुख योजनाओं पर जनजागरूकता फैलाई जाएगी।
- रथ की विशेष सजावट और योजनाओं की झलक
आकर्षक ढंग से सजाए गए इस रथ में झारखंड की विकास यात्रा और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे-अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पेंशन योजना, कृषि योजनाएं आदि की झलक प्रदर्शित की गई है।
यह रथ 11 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक जिले के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर जनजागरूकता फैलाएगा, ताकि स्थापना दिवस उत्सव को जनता के साथ मिलकर गौरव उत्सव के रूप में मनाया जा सके।
- अनेक पदाधिकारी रहे उपस्थित
रथ रवानगी के अवसर पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, डीआरडीबी सह पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।










