- रोजगार आपके द्वार के तहत दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का आयोजन, उपायुक्त नें द्वीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
- ▫उपायुक्त नें रोजगार मेला में आये युवक/युवतियों को दी शुभकामनायें, सभी को स्कील डेवलपमेंट पर फोकस करने की कही बात
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आज गढ़वा जिले के टाउन हॉल में दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ विधिवत्त रूप से उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एवं जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार समेत अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखण्ड राँची के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, गढ़वा के द्वारा आयोजित दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला में कुल 22 निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा लोन ऑफिसर, District Co-ordinator, Block Co-ordinator, Trainee Operator, Clerk, Security Guard, Billing Incharge, Nursing tutor, Relationship Officer, Sales Man, Delivery Boy, Teacher मशीन ऑपरेटर आदि पदों से संबंधित गढ़वा, पलामु, लातेहार, हजारीबाग, जमशेदपुर, दिल्ली, पुणे, चेन्नई एवं बंगलुरु के लिए कुल- 2267 रिक्ति उपलब्ध कराई गई, जिसके विरुद्ध कुल 1008+ बेरोजगार युवक, युवतियों ने भाग लिया। कुल 370 लोगों को चयनित कर कुल 91 लोगों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किये गयें।
उक्त रोजगार मेले के दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा मेले में भाग लिए युवक यूवतियों को शुभकामनाएं दी गई एवं रोजगार मेला का समुचित लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अपने स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, जिससे नौकरी पेशा नहीं मिलने की स्थिति में वह अपने हुनर से अपना जीविकोपार्जन का रास्ता प्रशस्त कर सकेंगे एवं बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे।
जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार द्वारा जिला नियोजनालय विभाग द्वारा दिए जाने वाली नि:शुल्क सुविधाओं के बारे में लोगों को बताया गया। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवकों युवतियों को रोजगार मुहैय्या कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन कराया जाता है। इसके अतिरिक्त भर्ती कैंप, कैरियर काउंसलिंग सह कैरियर मार्गदर्शन, पुस्तकालय की सुविधा एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तक, समाचार पत्र तथा मैगजीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
रोजगार मेले में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अन्य संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं काफी संख्या में बेरोजगार युवक युवतियां तथा अन्य लोग उपस्थित थें।