◆ उपायुक्त ने जनसुनवाई के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं
◆ प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित
उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम सदर प्रखंड के परिहारा निवासी सिकंदर राम ने आवेदन समर्पित करके अपने ही भाई के विरुद्ध फर्जी कागजात बनाकर जमीन हड़पने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि आपसी बंटवारे के अनुसार उनके सभी पांचो भाई अपने-अपने हिस्से पर काबिज हैं। परंतु उनके बड़े भाई सुखदेव राम द्वारा फर्जी कागजात बनवाकर उनके हिस्से की जमीन हड़पने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने उक्त मामले के निष्पादन हेतु अंचल अधिकारी गढ़वा को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। मेराल प्रखंड के बौराहा निवासी प्रसाद यादव द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के आरोप में लगाए गए जुर्माना की राशि में कमी करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष पहले मिल चलाने के लिए बिजली चोरी के आरोप में उन पर फाइन लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने लंबे समय से केस लड़ा एवं फाइन की राशि भी जमा की परंतु उनका बेल नहीं हो सका है। फाइन के रूप में उनसे भारी भरकम राशि की मांग की जा रही है। अतः उन्होंने उपायुक्त से फाइन की राशि में कमी करने का अनुरोध किया है। उक्त मामले के निष्पादन हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग गढ़वा को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। मेराल प्रखंड के कन्हाई साव ने आवेदन समर्पित करते हुए धान अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति केंद्र में 5920 किलोग्राम धान का विक्रय उनके द्वारा किया गया था जिसकी दूसरी किस्त की राशि का अभी तक भुगतान नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त राशि के भुगतान हेतु उन्होंने जिला आपूर्ति कार्यालय में कई बार प्रयास किया परंतु भुगतान नहीं हो सका है। उक्त मामले में उपायुक्त द्वारा धान अधिप्राप्ति के बकाया राशि के भुगतान के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। कांडी प्रखंड के घटहुआ कला निवासी इमामुद्दीन अंसारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुक द्वारा फर्जी निकासी करने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उनके ही गांव के कुछ लोगों द्वारा पूर्व से पक्का आवास होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किसी दूसरे का आवास निर्माण का फोटो जियो टैग करते हुए राशि की फर्जी निकासी की गई है, जो जांच का विषय है। अतः उन्होंने सरकारी राशि के गबन की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।










